ऑनर 9X स्मार्टफोन, मैजिक वॉच 2 और फिटनेस बैंड 5i भारत में लॉन्च, पहली सेल 19 जनवरी

 चीनी कंपनी ऑनर ने सोमवार को भारतीय बाजार में पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला ऑनर 9X स्मार्टफोन लॉन्च किया। कंपनी ने इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वाले दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपए है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है।


इवेंट में कंपनी ने अपनी मैजिक वॉच 2 स्मार्टवॉच भी लॉन्च की जिसकी शुरुआती कीमत 11,999 रुपए  है। इसी के साथ ऑनर ने फिटनेस बैंड 5i समेत ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च किए। ईयरफोन को छोड़कर सभी प्रोडक्ट की बिक्री 19 जनवरी से शुरू होगी। 


इवेंट में लॉन्च हुए प्रोडक्ट की कीमत और ऑफर्स




  1. ऑनर 9X स्मार्टफोन: कीमत और स्पेसिफिकेशन


     



    • कंपनी ने ऑनर 9X को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। यह 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन में अवेलेबल है। दोनों में ही 128 जीबी का स्टोरेज मिलेगा।

    • फोन मिडनाइट ब्लैक और सफायर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। फोन की पहली सेल 19 जनवरी से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

    • पहली सेल के दौरान ऑनर 9X के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेजे वैरिएंट की खरीदी पर एक हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    • इसके अलावा ICICI और कोटक महिंद्रा के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदी करने पर भी 10% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर 19 से 22 जनवरी तक वैलिड है।


    वैरिएंट वाइस कीमत













    4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज13,999 रुपए
    6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज16,999 रुपए

     


    यह है ऑनर 9X के बेसिक स्पेसिफिकेशन





































































    डिस्प्ले साइज6.59 इंच
    डिस्प्ले टाइपफुल एचडी प्लस, 1080x2340 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले
    सिम टाइपडुअल नैनो सिम
    ओएसएंड्रॉयड 9 पाई विद कस्टम EMUI 9.1 
    प्रोसेसरऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 810 प्रोसेसर
    रैम4 जीबी / 6 जीबी
    स्टोरेज128 जीबी
    एक्सपेंडेबल512 जीबी (माइक्रो एसडी)
    रियर कैमरा48MP (प्राइमरी सेंसर) +8MP(वाइड एंगल सेंसर विद 120 डिग्री व्यू) + 2MP(डेप्थ सेंसर)
    फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल (पॉप-अप)
    बैटरी4000 एमएएच विद 10W चार्जिंग सपोर्ट वाया यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    सिक्योरिटीरियर फिंगरप्रिंट सेंसर
    कनेक्टिविटी4जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस,  3.5 एमएम ऑडियो जैक
    सेंसरकंपास, एंबिएंट लाइट सेंसर, ग्रेविटी सेंसर
    डायमेंशन163.5x77.3x8.8 एमएम
    वजन196.8 ग्राम

     


     




  2. ऑनर मैजिक वॉच 2: कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन


     



    • फोन के अलावा इवेंट में ऑनर मैजिक वॉच 2 भी लॉन्च की गई। इसे 42 एमएम और 46 एमएम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन की पहली सेल 19 जनवरी से शुरू होगी। इसे ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा। वॉच खरीदन वाले ग्राहक को ऑनर AM61 ब्लूटूथ ईयरफोन मुफ्त दिया जाएगा। यह ऑफर 19 से 22 जनवरी तक वैलिड है। प्राइम सब्सक्राइबर्स इसे 18 जनवरी को खरीद सकेंगे।

    • लॉन्चिंग ऑफर के तहत सभी बैंकों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड पर 6 महीने का नो-कॉस्ट ईएमआई प्लान ऑफर किया जा रहा है। वहीं एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा जियो यूजर्स को वॉच की खरीदी पर 2200 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

    • इसके 42 एमएम में 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 390x390 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करेगा। 46 एमएम में 1.39 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जो 454x454 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट मिलेगा।

    • कंपनी का कहना है कि 42 एमएम में 7 दिन की बैटरी लाइफ समेत वर्चुअल पेस सेटर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम और जीपीएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। 46 एमएम में 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।

    • यह 8 आउटडोर और 7 इनडोर स्पोर्ट्स मोड सपोर्ट करेगी। वॉच 5ATM वाटर रेजिस्टेंट है और हुवावे की ट्रूस्लीप 2.0 टेक्नोलॉजी से लैस है।


    वैरिएंट वाइस कीमत 





















    46 एमएम चारकोल ब्लैक12,999 रुपए
    46 एमएम फ्लाक्स ब्राउन14,999 रुपए
    42 एमएम ब्लैक11,999 रुपए
    42 एमएम सकुरा गोल्ड14,999 रुपए



Popular posts
एशिया का पहला इंटर जेंडर हैंड ट्रांसप्लांट; ढाई साल पहले श्रेया को पुरुष के हाथ लगाए, अब त्वचा का रंग बदलने से डाॅक्टर भी अचंभित
दिल्ली के सीएम बोले- लंबे समय तक लॉकडाउन रखा तो सैलरी कैसे देंगे; कोरोना खत्म नहीं होगा, हमें इसके साथ जीना सीखना होगा
सीबीआई ने राणा कपूर पर एक हफ्ते में दूसरा केस दर्ज किया, दिल्ली-मुंबई के ठिकानों पर छापे; करीबियों पर भी शिकंजा
पूर्व नौसेना प्रमुख ने कहा- सेना बेहतर तरीके से मदद कर सकती थी, रिटायर्ड जनरल बोले- यह संसाधनों की बर्बादी
Image
कोटा से लौटे छात्रों के चेहरे पर खुशी, बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
Image